वाराणसी पब्लिक स्कूल में ‘51वीं0 राष्ट्रीय महिला हैण्डबाॅल प्रतियोगिता- 2023 का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

वाराणसी :- वाराणसी पब्लिक स्कुल में राष्ट्रीय हैंडबालप्रतियोगिता का आयोजन किया जारहा है जिसके तहत दिनांक 15.03.2023 दिन बुधवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर के प्रांगण में 51वीं0 राष्ट्रीय महिला हैण्डबाॅल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।

वाराणसी पब्लिक स्कूल में ‘51वीं0 राष्ट्रीय महिला हैण्डबाॅल प्रतियोगिता- 2023 का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

वाराणसी :-  वाराणसी पब्लिक स्कुल में  राष्ट्रीय हैंडबालप्रतियोगिता का आयोजन किया जारहा है जिसके तहत  दिनांक 15.03.2023 दिन बुधवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर के प्रांगण में 51वीं0 राष्ट्रीय महिला हैण्डबाॅल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मध्यान्ह 12ः00 बजे मुख्य अतिथि ‘राज्य मंत्री उ0प्र0 स्वतंत्र प्रभार‘ श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु‘, के कर कमलों द्वारा स्व0 श्यामनारायण पाण्डेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात् शांति के प्रतीक सफेद कबूतर, व गुब्बारा आसमान में उड़ाकर खेल के शुभारम्भ की घोषणा की व मुख्य संरक्षक श्रीमती अस्मिता चंद (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भा0ज0पा0), द्वारा खेल के प्रति शपथ दिलाया गया। इसके उपरान्त विद्यालय के बच्चों ने गणेश वंदना के साथ विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वागत भाषण मण्डल व जिला अध्यक्ष श्री अमित पाण्डेय ने दी। 


कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 नित्या चैाबे व सुश्री रूबी के द्वारा किया गया।  
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के खेल के आयोजन से राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ साथ सामूहिक रूप से खेल की भावना का विकास होता है और मैं चाहूँगा कि भविष्य में भी इस प्रकार के खेल आयोजित हों तभी खेलेगा इंडिया व खिलेगा इंडिया की उक्ति चरितार्थ होगी और इस प्रकार के खेल आयोजित होते हों, तो मेरे सहयोग की यदि अपेक्षा हो तो उसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा व सदैव हृदय से इच्छुक रहूँगा। साथ ही मैं सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की हृदय से शुभकामना देता हूँ। 

इस अवसर पर   वाराणसी,  विशेष अतिथि श्री भूपेश सिंह (चेयरमैन हैण्डबाॅल संघ, गुजरात), मुख्य संरक्षक श्रीमती अस्मिता चन्द (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भा0ज0पा0), डाॅ0 आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव हैण्डबाॅल संघ, उ0प्र0), श्री शम्स तबरेज ‘शम्पू‘ (सचिव हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) श्री के0के0 पाण्डेय (संयुक्त सचित हैण्डबाॅल संघ वाराणसी), श्री अमित पाण्डेय (अध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी), श्रीमती उपमा पाण्डेय (उपाध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) व श्री संतोष पाण्डेय (उपाध्यक्ष) श्री राधेकान्त शुक्ल (कोषाध्यक्ष हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) व श्री प्रखर शुक्ल (अध्यक्ष, तकनीकी समिति, हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) श्री अनुप पटेल (अध्यक्ष, कार्यकारी समिति हैण्डबाॅल संघ वाराणसी) के साथ साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता पाॅल, उपप्रधानाचार्या डाॅ0नित्या चैबे, सभी समन्वयक श्रीमती मीना अवस्थी, सुश्री रूबी, श्रीमती, रश्मि मौर्या, अध्यापकगण, सभी प्रतिभागी व कोच एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी मण्डल व जिला अध्यक्ष श्री अमित पाण्डेय ने दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow